बिलासपुर (घुमारवीं). घुमारवीं उपमंड़ल के अतंर्गत पड़ने वाली पंचायत कुठेड़ा के गांव मसौर मे मंगलवार की रात एक ही परिवार के तीन लोगों की दम घुटने से हालात दयनीय है. जिसमें एक लड़का जो अभी मात्र पच्चीस दिन का था ,उसकी मौत हो गई है.
दरवाजें को तोड़कर अंदर देखा तो सभी बेहोश पड़े थे
घटना का पता सुबह उस समय चला जब पड़ोस में ही रहते अन्य बाहरी मजदूरों उन्हें चाय देने गये. जब वह उनके कमरे के बाहर पहुंची तो देखा ,कमरा अंदर से बंद था और किसी भी तरह की कोई भी आवाज नहीं आ रही थी ,तो आनन फानन मे अन्य परिवार के सदस्यों को बताया तो दरवाजें को तोड़कर अंदर देखा तो सभी बेहोश पड़े थे.
परिवार वालों ने 108 एबुलैंस एम्बुलेंस की सहायता से घुमारवीं हास्पिटल लाया गया है. जहां बच्चे को मृत घोषित कर दिया है. साथ माँ व बाप की हालत गंभीर बनी हुई है.
यह बाहरी मजदूर पिछले लगभग एक साल से मसौर गांव में दिहाड़ी मजदूरी कर अपनी जीवन जी रहे थे.घटना की जानकारी देते हुए बच्चे की नानी रूकसाना ने बताया कि मेरी बेटी शवाना उम्र 21साल व उसका पति गुलाम मुहमंद उम्र पच्चीस साल व उनका बच्चा जो मात्र पच्चीस दिन का हुआ है. हर रोज की तरह अपने कमरे मे सोने के लिए चले गए तथा बारिश व ठंड ज्यादा होने के कारण कमरे में कोयले की अंगीठी जलाकर रखी गई थी.सुबह जब हर रोज की तरह चाय देने के लिए गई तो पाया कि कमरा बंद तो तत्काल इसकी जानकारी अपने पति को दी.पीड़ित गुलाम मुहम्मद व उसकी पत्नी गांव कल्याणपुर डा.केसरपुर तहसील सरोली जिला बरेली के है. यह जानकारी शवाना की माँ व बच्चे की नानी रूकसाना ने दी.