ऊना(चिंतपूर्णी). व्यापार मंडल अंब और ट्रेड फेयर आयोजकों के बीच दो दिनों से चली आ रही तनातनी शुक्रवार को समाप्त हो गई है. मामला पुलिस के पास पहुंचने पर पुलिस ने दोनों पक्षों में समझौता करवा दिया है. व्यापारियों का विरोध इस बात को लेकर था कि यहां लगने वाले ट्रेड फेयर से स्थानीय व्यापारियों को नुकसान उठाना पड़ता है.
बंद रखी थीं दुकाने
अंब के ऊना रोड पर कुठेड़ा खैरला में लगने वाले ट्रेड फेयर का व्यापार मंडल अम्ब विरोध कर रहा था. इसके विरोध में व्यपारियों ने शुक्रवार सुबह 9 से 11 बजे बजे तक अपनी दुकाने बंद रखीं और मेला स्थल पर जाकर विरोध प्रदर्शन किया. व्यवारियों ने पुलिस थाना अंब में व्यापार मंडल अंब के खिलाफ शिकायत कर दी. जिसपर दोनों पक्षों को थाना अंब में तलब किया गया और उनका समझौता कराने का प्रयास किया.
दो घंटे बाद हुए राजी
करीब दो घंटे तक चली लंबी गहमागहमी के बाद व्यापार मंडल अंब के सदस्य इस बात पर राजी हो गए कि कुठेडा खैरला पंचायत द्वारा दी गई एनओसी 16 तारीख से 9 फरवरी तक ही है. अभी 10 दिन बीत जाने पर भी बाजार शुरू नहीं हो पाया है. अतः जो दिन बाकी बचे हैं उसमें ट्रेड फेयर लगा सकते हैं. व्यापार मंडल अम्ब के प्रधान कुलदीप शर्मा का कहना है कि यहां ट्रेड फेयर लगने से स्थानीय दुकानदारों को नुकसान झेलना पड़ता है.