सिरमौर. शिलाई में लंबे समय से ढेरों समस्याओं से जूझ रहे किसानों ने अपनी रैली निकाली और धरना प्रदर्शन कर अपना रोष प्रकट किया. इस अवसर पर क्षेत्र के सैकड़ों किसानों ने एसडीएम शिलाई के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा है. किसानों ने शिलाई अस्पताल से लेकर रेस्ट हाउस होते हुए एसडीम कार्यालय तक रैली निकाली. किसानों ने चेताया कि जल्द ही उनकी मांगे नहीं मानी गयीं तो चक्का जाम किया जाएगा.
इस अवसर पर हिमाचल किसान सभा तहसील कमेटी शिलाई के सचिव हरी राम डोगरा ने रैली को सम्बोधित किया. डोगरा ने कहा कि प्रदेश सरकार किसानो के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है. सरकार पहले वादा करती है और बाद में किसानों को दर-दर भटकने पर मजबूर करती है.
किसानों ने मांग की है कि सरकार द्वारा छोटे कब्जाधारी किसानों की 5 बीघा जमीन नियमित की जाए. वन अधिकार 2006 कानून लागू किया जाये. साथ ही साथ सड़क, मंडी, बिजली, पानी, कर्ज माफी, नौकरी जैसी कई मांगे किसानों ने रखी हैं. किसानों ने कहा कि अगर उनकी मांगे जल्द नहीं मानी गयीं तो उनका आंदोलन और तेज होगा.