सिरमौर(नाहन). ददाहू में जिला स्तरीय अंडर-14 लडकों की खेलकूद प्रतियोगिता का समापन हो गया है. इस प्रतियोगिता में जिला के 14 एजुकेशन ब्लोकों से करीब 580 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था. इस प्रतियोगिता में जीते हुये कुछ खिलाड़ी राज्यस्तर पर होने वाली प्रतियोगिताओं में भी हिस्सा लेंगे.
प्रारम्भिक शिक्षा के जिला उपनिदेशक दलीप सिंह नेगी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में ग्रामीण इलाकों के मेधावी खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. नेगी ने कहा कि बच्चों का उत्साह देखते ही बनता था. उन्होंने कहा कि चयनित खिलाड़ियों के लिए 5 दिनों के कैंप का आयोजन किया जाएंगा. जिसके बाद यह खिलाड़ी प्रदेश स्तर पर सिरमौर जिला को प्रस्तुत करेंगे.