मंडी (जोगिंद्रनगर). जिला मंडी का एक मात्र रमणीक शहर जोगिंद्रनगर फ्री वाई फाई सुविधा से लैस प्रदेश का पहला शहर बनना था. लेकिन, लगभग ढाई वर्ष बीत जाने के बाद भी जोगिंद्रनगर शहर फ्री वाई फाई सेवा से नहीं जुड़ पाया. इसको प्रदेश का पहला फ्री वाई फाई शहर बनाने के लिए वर्ष 2015 में घोषण की गई थी. लेकिन आज दिन तक यह धरातल में नहीं उतर पाया.
मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने इस संदर्भ में विभिन्न मंचों से जनता को आशवस्त किया था
9 अप्रैल 2015 को जोगिंद्रनगर प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने इस संदर्भ में विभिन्न मंचों से जनता को आशवस्त किया था कि जोगिंद्रनगर शहर को प्रदेश का पहला फ्री वाई फाई शहर बनाया जाएगा. लगभग ढाई वर्ष बीत जाने के बावजूद भी यह घोषणा धरातल पर लागू नहीं हो सकी. जब इस घोषण का ऐलान हुआ था, तो शहरी विकास विभाग ने इसी तर्ज पर अन्य शहरों में भी यह सुविधा देने की बात कही थी.
4जी की आंधी चल पड़ी
लेकिन, जितने में सरकार फ्री वाई फाई सुविधा दे पाती उतने में जीओ 4जी की आंधी चल पड़ी और सरकार जनता से किए वायदों को भूल गई. जोगिंद्रनगर भाजपा के प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री गुलाबसिंह ठाकुर ने इसे सरकार और मुख्यमंत्री की नकामी करार देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री की घोषणा का लागू नहीं हो पाना बेहद शर्मनाक है. जबकि दूसरी तरफ कांग्रेस मंडलाध्यक्ष एवं जोगिंद्रनगर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी जीवन ठाकुर ने कहा कि यह सुविधा जोगिंद्रनगर बस अड्डा में शुरू है और आने वाले समय में बाकी शहर में भी इसे शुरू करवा दिया जाएगा.