मंडी (जंजैहली). सराज विधानसभा क्षेत्र के लम्बा थाच में चल रहे पांच दिवसीय नलवाड़ मेले का बीते मंगलवार को धूम धाम से समापन हो गया. मेले के आखिरी दिन मुख्य अतिथि के तौर पर मंडी के सांसद राम स्वरूप शर्मा शामिल हुए. इससे पहले सांसद राम स्वरूप शर्मा ने दूसरे चरण में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क में होने वाली टारिंग,बेयरिंग,ड्रेनेज, कार्य का भूमि पूजन कर शुभारंभ किया. जिसके अंतर्गत 3 सड़को को पक्का किये जाने का प्रावधान है.
इस कार्य के लिए थुनाग , जैंशला सड़क के लिए चार करोड़ तेतीस लाख, बुंग भलवाड़, रेशन सड़क के लिए तीन करोड़ तीस लाख,लम्बा थाच ,चिओनि सड़क मार्ग के लिए पांच करोड़, जो राशि केंद्र से स्वीकृत की गई है.
इस के साथ ही राम स्वरूप ने कहा की सराज क्षेत्र की सड़कों की दशा को सुधारने के लिए लगभग पचास करोड़ की राशि केंद्र सरकार द्वारा स्वीकृत की गई है. जिससे जल्द ही कार्य शुरू किए जा रहे हैं. सांसद ने यहां लम्बा थाच में जनता को संबोधित करते हुए कहा कि मेलों का हमारे जीवन मे बहुत महत्व है, जिसे संजोय रखना हम सब का दायित्व है.
इस अवसर पर सराज के विधायक जय राम ठाकुर ने भी लोगो का आभार व्यक्त किया. जिन्होंने संस्कृति को बचाने के लिए कमर कस रखी है. साथ ही विपक्षी पार्टी के एक नेता पर तंज कसते हुए ठाकुर ने कहा कि सराज के कांग्रेसी नेता लोगो को गुमराह करने की कला में सिद्धस्त हैं, जो हर कार्य को अपनी उपलब्धि बता कर लोगों को गुमराह करते हैं. उन्हें ये नहीं मालूम कि विधान सभा क्षेत्र में होने वाले कामों में स्थानीय विधायक की सहमति भी अनिवार्य है. इसलिए वह सराज की भोली भाली जनता को गुमराह न करे.
उन्होंने आने वाले विधान सभा चुनावों में भाजपा का खुले दिल से सहयोग देने का आवाहन किया. साथ ही सुनाह लम्बा थाच पंचायत के लिए पांच लाख विधायक ने तथा पांच लाख सांसद ने विकास कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए कुल दस लाख की राशि स्वीकृत की.
इस समापन के अवसर पर कई स्थानीय महिला मण्डल ,स्कूलों, तथा कॉलेज के विद्यार्थियों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये. इस आयोजन के दौरान, स्थानीय पंचायत के प्रधान चमन ठाकुर,ललित शर्मा,भीष्म ठाकुर ,रोशन लाल,कमल किशोर तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.