सिरमौर. मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने आज सिरमौर दौरे के अंतिम दिन श्री रेणुका जी और शिलाई निर्वाचन क्षेत्र में करोड़ों रुपये की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. सीएम ने शिलाई के रोनाहट में एक विशाल जनसभा को भी संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने रोनाहट में डिग्री कॉलेज खोलने की भी घोषणा की.
सीएम ने श्री रेणुका जी के हरीपुरधार कॉलेज के लिए 62 लाख रुपये की लागत से बनने वाली उठाऊ पेयजल योजना व हरिपुरधार बाजार के लिए 1 करोड़ 76 लाख रूपये की लागत से दोबारा बनायी जानी वाली उठाऊ पेयजल का भी शिलान्यास किया. उसके बाद सीएम ने शिलाई निर्वाचन क्षेत्र के रोनाहट में करीब 4 करोड़ की लागत से बनने वाली 2 उठाऊ पेयजल योजना का भी शिलान्यास किया.