नई दिल्ली. शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन जरमुंडी विधायक बादल पत्रलेख ने झारखंड विधानसभा परिसर में धरना दिया. वे देवघर जिले के विभिन्न मंदिरों में हो रही चोरी पर रोक लगाने सहित उच्च स्तरीय जांच की मांग कर रहे थे. बाद में उन्हें स्पीकर दिनेश उरांव के कहने पर धरना से हटाया गया. सदन की कार्यवाही के समाप्त होने के बाद विधायक डीजीपी डीके पांडेय से भी मिले. डीजीपी ने एसआईटी गठित करने के निर्देश दिये हैं.
विधायक ने डीजीपी से कहा कि वास्तविक चोरों को पकड़ने के लिए कोई सार्थक पहल नहीं की जा रही है. जिससे जनता में भारी आक्रोश है.
मालूम हो कि बुधवार की देर रात काली मंदिर, पथरौल, मधुपुर में छह लाख के गहनों की चोरी हुई. इससे पहले भी मधुपुर के ही श्याम मंदिर और पंच मंदिर में चोरी की घटना को अंजाम दिया जा चुका है. विधायक के मुलाकात के बाद डीजीपी ने संताप परगना के डीआईजी को एक एसआईटी गठित कर मामले की जांच करने के निर्देश दिये हैं.