शिमला. गुड़िया मर्डर केस के बाद अब हाईकोर्ट ने फोरेस्ट गार्ड होशियार सिंह मौत मामले की भी जांच सीबीआई को सौंपा दी है. इसके साथ ही कतांडा बीट में अवैध कटान मामले की जांच भी सीबीआई को सौंपी है.
मामले की सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने यह आदेश दिया. मामले में हाईकोर्ट के कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश संजय करोल व जज संदीप शर्मा की खंडपीठ ने यह आदेश सुनाया.
पिछली सुनवाई में पुलिस ने चार्जशीट दाखिल करने का आग्रह किया था, लेकिन हाईकोर्ट ने इसे खारिज कर दिया था और अगले आदेश तक इस पर रोक लगा दी थी.
वहीं हाईकोर्ट ने सरकार से पूछा था कि क्या मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी जाए तो सरकार ने इस पर कहा था कि सीबीआई जांच से कोई एतराज नहीं है. पुलिस ने अच्छा कार्य किया है व जांच भी पूरी हो चुकी है.
मामले में हाईकोर्ट ने लिया था संज्ञान
मालूम हो कि 9 जून को लापता फोरेस्ट फॉरेस्ट गार्ड होशियार सिंह का शव पेड़ से लटका मिला था. शव मिलने के बाद लोग सड़कों पर उतर आए थे और सीबीआई जांच की मांग कर रहे थे.
पहले पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया था, लेकिन बाद में सुसाइड नोट बरामद होने के बाद वन विभाग के कुछ कर्मचारियों पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया था.
इस मामले में हाईकोर्ट ने संज्ञान लिया था व सुनवाई हाईकोर्ट में चल रही थी. आज हाईकोर्ट ने मामला सीबीआई को सौंपने का आदेश दे दिया है.