हमीरपुर (भोरंज). भोरंज उपमंडल भोरंज में पिछले दिनों व्यक्ति की लाश से क्षेत्र में दहशत का माहौल है. व्यक्ति की मौत का राज अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट खोलेगी. हालांकि अभी तक व्यक्ति की मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है. मिली जानकारी के अनुसार मन माना जा रहा है कि व्यक्ति ने अपने आप को बचाने के लिए काफी मशक्कत की है.
गौरतलब है कि 44 वर्षीय गोपाल चंद की लाश भोरंज के मन्वी तहसील के पास नाले में मंगलवार को मिल है. व्यक्ति स्वयं मरा या फिर हत्या हुई स्पष्ट नहीं हो पा रहा. परिवार वाले पहले व्यक्ति की गुमशुदगी से परेशान थे अब मौत से उनपर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है.
तीन दिन से लापता था
गोपाल चंद तीन दिन से लापता था. मंगलवार को ही परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। परिजन उसे रिश्तेदारों और क्षेत्र में ढूंढ रहे थे.
टांडा मेडिकल कालेज भेजा शव का पोस्टमार्टम
मृतक गोपाल चंद अपने पीछे पत्नी, दो बेटियां ओर एक बेटा छोड़ गया है. मृतक दिहाड़ी मजदूरी करता था और गरीब परिवार से था. शव का पोस्टमार्टम के लिए टांडा मेडिकल कालेज भेजा गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट ही अब मौत के कारणों से पर्दा उठाएगी.