नई दिल्ली. गोड्डा जिले के वड़ा भोराय भादो टोला निवासी समीउल्लाह अंसारी की हत्या तीन पहाड़िया समुदाय के युवकों ने की थी. पुलिस पूछताछ में पता चला है कि तीनों युवक समीउल्लाह के एक पहाड़िया लड़की से शादी करने से नाराज थे. पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुये तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया. तालझारी गांव के प्रेमलाल मुर्मू ने पुलिस पूछताछ में हत्या करने की बात स्वीकार की है. मालूम हो कि पांच दिसंबर को बहियार से समीउल्लाह का शव पुलिस ने बरामद किया था.
सोमवार को पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन ने बताया, “पांच दिसंबर को बहियार से समीउल्लाह अंसारी का शव बरामद किया गया था. पुलिस ने अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज किया था. हत्याकांड को पुलिस ने गंभीरता से लिया तथा इसके खुलासे के लिए एक टीम का गठन किया गया.”
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि समीउल्लाह अंसारी मुसलमान था लेकिन उसने पहाड़िया लड़की से शादी कर ली थी. इससे पहाड़िया युवक नाराज रहते थे. घटना की रात समीउल्लाह ने प्रेमलाल मुर्मू, सह मुर्मू व एक अन्य के साथ बैठकर शराब पी. बाद में तीनों युवकों ने पत्थर से कूचकर समीउल्लाह की हत्या कर दी.