हमीरपुर(बड़सर). मुख्य संसदीय सचिव इंद्रदत्त लखनपाल ने बिझड़ी में भवन निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड के सम्मान समारोह में 268 वॉशिंग मशीन, 136 साइकिल, 239 इंडक्शन चूल्हे, 668 सोलर लैंप बांटे. इसके साथ ही 25 श्रमिकों के बच्चों को शिक्षा ऋण दिये गये.
इस अवसर पर इंद्रदत्त लखनपाल ने कहा कि विकास कार्यों को अमलीजामा पहनाने में श्रमिकों का अहम योगदान है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने इनके हितों की रक्षा के लिए अनेक कल्याणकारी योजनायें शुरू की हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश के विकास में महिलाओं का अहम योगदान है. मुख्य संसदीय सचिव इंद्रदत्त लखनपाल ने गृह निर्माण अनुदान योजना के तहत 16 लोगों को चेक बांटे. इसके साथ ही नौ महिलाओं को शिलाई मशीनें भी बांटी गयी.