नई दिल्ली. चाईबासा कोषागार से अवैध निकासी के मामले में राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव और पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्रा सहित 56 आरोपी की सुनवाई पूरी करने का आज आखिरी दिन है. कोर्ट ने 15 दिसम्बर तक सुनवाई पूरी करने की तिथि निर्धारित की है. इसको लेकर प्रतिदिन बहस चल रही है.
अवैध निकासी के मामले में सभी आरोपियों के खिलाफ सीबीआई के विशेष न्यायाधीश एस एस प्रसाद की अदालत में सुनवाई चल रही है.