सोलन(कसौली). कालका-शिमला एनएच पर स्थित ‘धर्मपुर बाज़ार’ के फोरलेन की भेंट चढने के बाद कारोबारियों से रोजगार छिन गया है. इस विकास से स्थानीय लोगों में सरकार के खिलाफ रोष व्याप्त हो गया है, जिसका असर आगामी विधानसभा चुनाव पर पड़ता दिखाई दे रहा है.
ज्ञात रहे कि सोलन से परवाणू (चंबाघाट) तक प्रथम चरण में बन रहे फोरलेन से जहां लोगों के कारोबार उनसे छिन गये हैं वहीं सैन्य अभियंता सेवा (एमईएस) के कब्जे की जमीन हिमाचल सरकार के किसी काम नहीं आ रही है. अभी तक हिमाचल सरकार, एमईएस विभाग से इस जमीन को कब्जा मुक्त नहीं करवा पाई है. जानकारों की मानें तो यदि समय रहते इस कब्जे को छुड़ा लिया गया होता तो आज धर्मपुर में कारोबारियों के लिए एक बहुमंजिला इमारत बन गई होती और स्थानीय लोगों को रोजगार के लिए दर-दर की ठोकरें नहीं खानी पड़ती.
भाजपा और कांग्रेस ने नहीं दिखाई गंभीरता
स्थानीय लोगों ने सरकार के खिलाफ रोष प्रकट करते हुए कहा है कि उनकी इस समस्या को न तो कांग्रेस की सरकार हल कर पाई है और न ही पिछले दस वर्षो से कसौली निर्वाचन क्षेत्र के भाजपा के विधायक इस गम्भीर मामले को केंद्र व प्रदेश सरकार के समक्ष उठा पाए हैं.
हालांकि माना जा रहा है कि कारोबारियों की बेरोजगारी आगामी विधानसभा चुनावों के लिए एक बड़ा मुद्दा है. यह विधायक डॉ. राजीव सहजल के रास्ते में अटकलें पैदा कर सकता है. धर्मपुर क्षेत्र के लोगों का मानना है कि सैन्य अभियंता सेवा (एमईएस) ने जो नेशनल हाई-वे पर पंचायत (प्रदेश सरकार) की 3 बीघा 18 बिस्वा भूमि पर अवैध कब्जा किया है उसको यदि स्थानीय विधायक प्रदेश व केंद्र सरकार से मिलकर खाली करवा लेते हैं तो यहाँ पर बहुमंजिला भवन बन सकता है और उजड़े दुकानदारों को फिर से रोजी-रोटी कमाने का साधन मिल सकता है.
फोरलेन कंपनी ने भी नहीं दी राहत
यहां के लोग फोरलेन बना रही कंपनी के इरादे पर भी सवाल उठाते हैं, “यदि कुमारहट्टी में फोरलेन कंपनी फ्लाईओवर बनाकर बाशिंदों को राहत प्रदान कर सकती है तो धर्मपुर में ऐसी क्या मजबूरी रही.”
धर्मपुर पंचायत के प्रधान ओम प्रकाश पंवर ने कहा कि एमईएस के तीन बीघा 18 बिस्वा भूमि के कब्जे को छुड़वाने के लिए उन्होंने अब स्वयं केंद्रीय रक्षा मंत्री व प्रदेश सरकार को लिखा है. उन्होंने कहा कि नेशनल हाई-वे पर से अवैध कब्जा यदि छूट जाता है तो बर्बाद हुए धर्मपुर में काफी हद तक रौनक लौट सकती है और कारोबारियों को पुनः बसाया जा सकता है.