घुमारवीं (बिलासपुर). घुमारवीं विधान सभा मे पूर्व सरकार की ओर से किए गए शिलान्यास की पट्टिकाओं को तोड़ने का सिलसिला धमने का नाम नहीं ले रहा है. हाल ही में राजकीय उच्च पाठशाला चुवाड़ी में पूर्व सीपीएस राजेश धर्माणी ने विद्यालय के दो कमरों के शिलान्यास पट्टिका को 10-12 दिन पहले शरारती तत्वों ने तोड़ डाली थी. अब बीती रात ग्राम पंचायत दधोल के गांव दधोल कला में पशु चिकित्सालय भवन के शिलान्यास की पट्टिका को तोड़ डाला गई.
पंचायत प्रतिनिधियो व स्थानीय जनता ने भराड़ी पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवा दी है. इन्होंने पुलिस से अनुरोध किया है कि पांच दिनों के भीतर पट्टिका तोड़ने वालों के खिलाफ करवाई नहीं हुई तो समस्त जनता संघर्ष करने पर मजबूर होंगी. डी एस पी राजेश कुमार ने कहा कि भराड़ी थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है तथा छानबीन जारी है.