कांगड़ा (नूरपुर). जसूर के धमेटा चौक में हाइटेक एलसीडी स्क्रीन लगाई गयी है. यह एलसीडी स्क्रीन राजनीतिक दलों ने प्रचार के लिये लगाई है. लेकिन व्यापारिक कस्बे के प्रमुख चौक में लगी राजनीतिक पार्टियों के चुनावी अभियान की एलसीडी स्क्रीन जसूर वासियों के लिए सिरदर्द का सबब बन गयी हैं. चुनावी अभियान के लिए लगी एलसीडी सुबह 6:00 बजे से शुरू होकर देर रात तक निरंतर चलती रहती हैं. जिनमें एक राजनीतिक दल के कार्यकर्ताओं द्वारा दूसरे दल से ऊंची आवाज़ करने की होड़ में स्थानीय वासियों और आम लोगों को जबरन राजनीतिक पार्टियों द्वारा अपना प्रचार किया जा रहा है.
मालूम हो कि कस्बा जसूर जो कि विभिन्न स्थानों के लिये जंक्शन स्थल है. यहां चौक में अलग अलग क्षेत्रों के लिए यात्री खड़े रहते है. ऐसे में प्रचार के लिये राजनीतिक दल यहां एलसीडी से आम लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए हाईटेक साधन का उपयोग कर रहे है.
फोटो के जरिए राजनीतिक पार्टियां अपना संदेश दे सकती है
स्थानीय कस्बा वासियों और दुकानदार लोगों ने अपना नाम ना छापने की शर्त पर मीडिया से विचार साझा करते हुए कहा कि एलसीडी स्क्रीन द्वारा सारा दिन ऊंची और कानफोड़ू ध्वनि से सिर दर्द ,चक्कर और अनिद्रा की बीमारी शुरू हो गई है. इन लोगों का मानना है कि एलसीडी में फोटो के जरिए भी लोगों को राजनीतिक पार्टियां अपना संदेश आम जनता तक पहुंचा सकती हैं.
इन लोगों ने नूरपुर प्रशासन से मांग की है कि ध्वनि प्रदूषण के मानकों को तोड़ती हुई. एलसीडी स्क्रीन को तुरंत प्रभाव से बंद किया जाये. इस संदर्भ में अभी कोई लिखित शिकायत नहीं आई है. अगर कोई शिकायत आती है तो इस बारे में कार्रवाई अमल में लाई जायेगी.