कांगड़ा(बैजनाथ). भाजपा मंडल बैजनाथ के उपाध्यक्ष अनिल शर्मा ने बैजनाथ के विधायक किशोरी लाल पर गंभीर आरोप लगाये हैं. अनिल शर्मा ने आरोप लगाया है कि विधायक ने अस्पताल में 20 साल पहले बने कर्मचारी आवास भवन का शिलान्यास कर दिया. यह भवन अब खंडहर में तब्दील हो चुकी है. अनिल शर्मा ने कहा कि विधायक ने ऐसा करके बैजनाथ की जनता से मजाक किया है.
अनिल शर्मा ने कहा कि जो पैसा शिलान्यास पर खर्च किया गया, इसी पैसे से बैजनाथ शहर की सड़कों की मरम्मत करवा देते तो लोगों का भला हो जाता. विधायक महोदय पिछले चार साल तो गहरी नींद में सोये रहे पर चुनाव आते ही पुरानी इमारतों का शिलान्यास कर रहे हैं. क्षेत्र की जनता जानती है कि ये सब इनके झूठे वायदे हैं. ऐसा इतिहास में पहली बार हुआ है कि शहर के व्यापारियों को अपनी दुकानों में मास्क लगाकर बैठना पड़ रहा है.