प्रो कबड्डी सीजन 5 अपने अंतिम दौर में है. 28 अक्टूबर को इस सीजन की विजेता टीम का भी पता चल जाएगा. लेकिन लीग खत्म होने से पहले ही कबड्डी के प्रशंसकों को एक स्टार खिलाड़ी मिल गया है.
बात कर रहे हैं पटना पाइरेट्स के स्टार रेडर परदीप नरवाल की. जिस तरह से प्रो कबड्डी लीग तेजी से लोगों के बीच जगह बना रही है। ठीक उसी तरह से परदीप नरवाल भी तेजी से लोगों में लोकप्रिय हो रहे हैं. ऐसा कम ही देखने-सुनने को मिलेगा कि कबड्डी का प्रशंसक परदीप नरवाल को न जानता हो.
टॉप पर कब्जा
परदीप नरवाल ने प्रो कबड्डी लीग सीज़न 5 में धमाल मचाकर रखा हुआ है. उन्होंने पटना को कई मैच तो अकेले दम पर ही जिताये हैं. अगर इस सीजन के आंकड़ों को उठाकर देखें तो परदीप नरवाल 350 रेडिंग अंको के साथ टॉप पर हैं और अभी फाइनल मैच खेला जाना बाकी है. परदीप के आसपास भी कोई दूसरा खिलाड़ी नजर नहीं आ रहा है.
परदीप जहां 350 अंकों से टॉप पर काबिज हैं वहीं दूसरे नंबर पर रोहित कुमार 219 और अजय ठाकुर 213 अंको के साथ उनसे बहुत दूर हैं. वहीं अगर प्रो कबड्डी के ओवर ऑल इतिहास की बात करें तो परदीप नरवाल 613 अंको के साथ दूसरे नंबर पर हैं. उनसे आगे सिर्फ राहुल चौधरी हैं, जिनके 710 अंक हैं. हालांकि यह भी है कि परदीप नरवाल को शुरूआती सीजन में कम मौके मिले.
परदीप नरवाल की इस सीज़न में लोकप्रियता और सफ़लता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि लोग पीकेएल को परदीप नरवाल कबड्डी लीग का नाम दे रहे हैं. परदीप नरवाल कबड्डी की दुनिया के विराट कोहली बनकर उभरे हैं जो लगातार अंक बटोरकर इतिहास रच रहे हैं.
कई रिकॉर्ड बनाए
परदीप ने इस सीजन कई रिकॉर्ड बनाये. उन्होंने ने एक मैच में एक ऐतिहासिक रेड लगाई जिसमे उन्होंने 6 लोगों का शिकार किया. इसके अलावा उन्होंने एक मैच में 34 अंक हासिल कर नया कीर्तिमान रचा. परदीप एक सीजन में 300 से ज्यादा (350) अंक हासिल करने वाले पहले खिलाड़ी हैं.
यानि कुल मिलाकर परदीप की गाड़ी लगातार रफ्तार बनाए हुए है. अभी एक मैच बाकी है और जिस तरह से परदीप नरवाल खेल दिखा रहे हैं, वह दर्शाने के लिए काफ़ी है कि पटना पाइरेट्स ही डिफेंडिंग चैम्पियन है और खिताब की प्रबल दावेदार भी. गुजरात को जरूर उनके खिलाफ रणनीति बनाकर उतरना होगा.