कोडरमा. कांग्रेस नेता शंकर यादव की हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने हत्या के मुख्य आरोपी मुनेश यादव को तमिलनाडु के वेल्लोर से गिरफ्तार किया है. हालांकि पुलिस ने अबतक गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं की है.
हालांकि कोडरमा की एसपी शिवानी तिवारी ने मामले के खुलासे के काफी करीब पहुंचने की बात कही है. उन्होंने कहा, “कल सुबह तक पूरे मामले का खुलासा हो जाएगा. पांच-छह लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. मामला पूरी योजनाबद्ध तरीके से हत्या का है. दो महीने से इसकी तैयारी की जा रही थी.”
विशेष जांच दल(एसआईटी) मामले की जांच कर रही है. अबतक हत्या के शक में आधा दर्जन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. पिछले दिनों बम-विस्फोट में शंकर यादव की हत्या कर दी गई थी.
पूरा मामला जानें : कांग्रेस नेता शंकर यादव की बम-विस्फोट में मौत