कांगड़ा(बंगलोर ग्राम पंचायत). विकास खंड परागपुर के तहत पड़ने वाली ग्राम पंचायत बंगलोर में शुक्रवार की रात को शराब के नशे में धुत कुछ युवाओं ने बिहार के रहने वाले लोगों की पिटाई कर डाली. हालत बिगड़ने पर सभी को हॉस्पिटल पहुंचाना पड़ा.
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात करीब 10 बजे बड्डल ठोर में शराब के ठेके के पास कुछ युवा शराब के नशे में हुड़दंग मचाते हुये गालियां निकाल रहे थे. उसी दौरान शराब के ठेके के समीप बिहार के रहने वाले चोब सिंह ने इन युवाओं को गालियां न निकालने का आग्रह किया. लेकिन इन युवाओं ने चोब सिंह की बात को अनसुना करते हुये उसे बुरी तरह पीट डाला.
शोर सुनकर चोब सिंह की बहन अपने भाई को छुड़ाने आई तो नशे में धुत इन युवाओं ने उस महिला को भी पीट डाला. लोगों का कहना है कि यहां शराब की लत में पडे़ ऐसे युवाओं का आये दिन ड्रामा देखा जा सकता है. चोब सिंह ने इस घटना की शिकायत पुलिस थाना देहरा में दर्ज करवाई है. उधर इस संदर्भ में पुलिस थाना प्रभारी राजेश शर्मा ने बताया कि पुलिस ने मार-पीट का मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही करते हुये हुड़दंगियों को थाने तलब किया है.