मंडी(धर्मपुर). विधायक महेंद्र सिंह ठाकुर ने धर्मपुर एसडीएम ऑफिस में डीओ नोट को फाड़ने वाले कर्मचारी की शिकायत विधानसभा सचिव से की क्षेत्र के विधायक महेंद्र सिंह ठाकुर ने कुछ दिनों एसडीएम ऑफिस धर्मपुर में उनका दिया हुआ डीओ फाड़ने वाले कर्मचारी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन के बारे में पत्र विधानसभा सचिव को भेजा है.
ये भी पढ़ें-गरीब महिलाओं को तंग करने वाले बाबू को विधायक ने सिखाया सबक
बता दें कि कुछ दिनों पहले विधायक द्वारा ऐच्छिक निधि से पाँच हजार रूपये अनुसूचित जाति की महिलाओं को दिये थे. जिसे लेने के लिये एसडीएम धर्मपुर ऑफिस आयी थीं. तब महिलाओं ने विधायक द्वारा दिये गये डीओ को वहां एक कर्मचारी द्वारा फाड़ने की शिकायत विधायक से की थी. इसके बाद विधायक ने एसडीएम ऑफिस में जाकर एसडीएम से शिकायत की व कर्मचारी से जवाब-तलब किया था. इसके बाद विधायक ने पुलिस थाना धर्मपुर में भी कर्मचारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई थ.
अब विधायक ने इस सारे मामले में जनता द्वारा चुने हुये विधायक के डीओ को फाड़ने की शिकायत विधानसभा सचिव से की है. इसके साथ ही पूरे मामले की छानबीन विधानसभा सचिवालय द्वारा करवाने की मांग करते हुये दोषी कर्मचारी के खिलाफ नियमों के तहत कार्यवाही करने की मांग की है.