मंडी(धर्मपुर). पूर्व मंत्री व स्थानीय विधायक ठाकुर महेन्द्र सिंह ने पुलिस थाना में एसडीएम कार्यलय के बाबू रविकांत के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाया है. दरअसल मामला दो महिलाओं के पैसों का है जो एसडीएम कार्यालय से मिलने थे. एसडीएम के बाबू रविकांत ने महिलाऔं के पैसे भी नहीं दिये उल्टे उनके डीओ नोट को भी फाड़ दिये. विधायक को जब इस घटना का पता चला तो विधायक ने एसडिएम कार्यालय पहुंच कर हंगामा कर दिया और आरोपी कर्मचारी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी.
विधायक महेन्द्र सिंह ने अपनी ऐच्छिक निधि से रूमा देवी तथा भावना देवी को पांच-पांच हजार रूपये भेजे हैं. इसी पैसों को भेजने का पत्र विधायक ने महिलाओं को भेजा था. उन्होने कहा था कि वह धर्मपुर के एसडीएम कार्यलय पंहुचकर अपने पैसे को ले लें. जब दोनों महिलाएं बुधवार को एसडीएम कार्यलय धर्मपुर पहुचीं तो पहले उन्हें करीब तीन-चार घंटे बाहर बिठाया रखा. उसके बाद जब वह महिलाएं दोबारा अंदर गयी तो अंदर बैठे बाबू रविकांत ने उनके पत्र को फाड़ दिया.
जब विधायक को गुस्सा आया
विधायक अपने पार्टी कार्यलय में बैठे थे कि महिलाएं उन फटे हुए पत्र के टुकड़ों को लेकर विधायक के पास पंहुच गयी तथा पूरी घटना की जानकारी उन्हें दी. इसी पर विधायक महोदय तुंरत महिलाओं के साथ एसडीएम कार्यलय पंहुच गये. विधायक ने कहा कि ‘मैं तब तक कार्यालय से नहीं जाउंगा जब तक उस बाबू के खिलाफ पुलिस शिकायत दर्ज नहीं करती है.’ विधायक महेन्द्र सिंह ने कहा कि गरीब लोगों के साथ ऐसा व्यवहार किसी भी हालत में सहन नहीं किया जायेगा. जो भी व्यक्ति ऐसा करेगा उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी.
पैसा आया था पर नहीं दिया
विधायक ने कहा कि ऐसी शिकायतें इससे पहले भी उनके पास इस कर्मचारी की आयी है कि वह लोगों के साथ ठीक व्यवहार नहीं करते हैं. विधायक ने कहा कि आरोपी कर्मचारी ने इस महिला से कहा कि अभी आपके पैसे नहीं आये हैं. बाद में जब फाईल मंगवाई गई तो पता चला कि यह पैसा एसडीएम कार्यलय में 18 सितंबर तक पंहुच गया है. यह महिलाएं 4 अक्टूबर को कार्यलय में आयी है फिर भी उनके साथ ऐसा व्यवहार करना और एक विधायक की चिठी को फाड़ना कर्मचारी की सारी करतूत को बयां करती है.
इस मामले की शिकायत धर्मपुर थाना को दे दी गयी है. थाना प्रभारी को मौके पर बुलाकर डीओ नोट फाडऩे के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है. थाना प्रभारी जय लाल ने कहा कि विधायक महोदय की शिकायत आई है जिस पर जांच शुरू कर दी गयी है.