हमीरपुर(सुजानपुर विधानसभा). फेसबुक पर एक युवक ने विधायक के खिलाफ़ कमेंट क्या किया, नादौन विधायक ने उस युवक को पुलिस थाने में ही थप्पड़ जड़ दिये. थप्पड़ मारने का मुद्दा अब तूल पकड़ रहा है. हमीरपुर में राज्य आपदा प्रबंधन बोर्ड के उपाध्यक्ष राजेन्द्र राणा ने सुजानपुर में प्रेसवार्ता की. राणा ने बीजेपी विधायक नरेन्द्र ठाकुर पर दबंगई का आरोप लगाते हुए इस घटना की घोर निंदा की है.
राजेन्द्र राणा ने विधायक नरेन्द्र ठाकुर पर दबंगई का आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी विधायक विजय अग्निहोत्री ने एसएचओ से धक्का-मुक्की की और अब दस दिनों के भीतर ही पुलिस थाना के अंदर युवक को थप्पड जड़ दिए. राणा ने कहा कि बीजेपी विधायक लोगों को डराने-धमकाने में लगे हैं, जिसकी घोर निंदा हो रही है.
मझोग सुल्तानी के उपप्रधान बुद्वि सिंह ने कहा कि विधायक के खिलाफ फेसबुक पर एक युवक ने कमेंट लिखा जिसका नाम राहुल चौधरी है. इसके बाद इस युवक को पुलिस स्टेशन बुलाया गया और जैसे ही विधायक नरेन्द्र ठाकुर थाना में पहुंचे उन्होने आते ही राहुल को थप्पड़ मारने शुरू कर दिये. उन्होंने कहा कि इस तरह की गुंडागर्दी से इलाके के लोग भी गुस्से में आ गये हैं.