नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बीजेपी संसदीय दल की बैठक में विपक्ष पर जमकर हमला बोला. पीएम ने कहा कि लगता है विपक्ष ने अपने स्थान पर बने रहने का मन बना लिया है. उन्होंने कहा कि जिन्होंने संसद की सुरक्षा में सेंध मारी, कुछ दल एक तरह से उनके समर्थन में आवाज उठा रहे हैं. यह सेंधमारी की ही तरह खतरनाक है.
पीएम ने कहा, लोकसभा में घटना घटी और विपक्ष के सांसदों का जो व्यवहार रहा, ऐसा लगता है कि परोक्ष रूप से जिन लोगों ने सुरक्षा में सेंध मारी उन्हें उनका समर्थन है. यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है.
आगे पीएम मोदी ने कहा कि हम जब 2014 में सत्ता में आए थे तब आज के 18 साल हुए मतदाता 8 साल के थे .उन्होंने घोटालों का वह युग नहीं देखा, वे विकास का युग देख रहे हैं. उन्हें इस बारे में जागरुक करने की जरूरत है.
‘विपक्ष अब विपक्ष में ही बैठेगा’
पीएम मोदी यहीं नहीं रुके. उन्होंने बीजेपी सांसदों से कहा, “संसद भवन में जो कुछ भी हुआ, उसका समर्थन करना बहुत गलत है. विपक्ष ने मन बना लिया है कि वो अब विपक्ष में ही बैठेगा. विपक्ष जो कर रहा है वो उनकी हताशा और निराशा है. विपक्ष का मकसद नरेंद्र मोदी को उखाड़ फेंकना है और हमारा मकसद देश का विकास करना है.
हमारी और उनकी सोच में यही अंतर है.” उन्होंने सांसदों से आगे कहा, “अब छुट्टी का समय नजदीक आ गया है. आप लोग दूर गांव के इलाकों में जाएं और पता लगाएं कि विकास कैसा हुआ है? मैं कल काशी गया था और मैंने देखा कि युवाओं में उम्मीद है.”
विधानसभा चुनाव में हार से विपक्ष बौखलाया
पीएम ने बैठक में कहा कि विधानसभा चुनाव में हार से विपक्ष बौखला गया है और हताशा में संसद की कार्यवाही बाधित कर रहा है. विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ का लक्ष्य हमारी सरकार गिराना है, हमारी सरकार का लक्ष्य देश का उज्ज्वल भविष्य बनाना है. विपक्ष का आचरण यह सुनिश्चित करेगा कि 2024 के चुनाव में उसका संख्या बल गिरेगा, भाजपा का संख्या बल बढ़ेगा.
संसद में स्मोक अटैक को लेकर विपक्ष हमलावर
वहीं, इस मामले को लेकर विपक्ष सदन में गृह मंत्री अमित शाह के बयान की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन कर रहा है. आज भी विपक्ष के सांसदों ने नई संसद भवन के मुख्य दरवाजे पर बैठकर प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन में कांग्रेस सांसद सोनिया गांधी भी शामिल हुईं.