मंडी(धर्मपुर). विधानसभा क्षेत्र की ज्यादातर सड़कों की खस्ताहाल से लोग परेशान है. क्षेत्र की ज्यादातर सड़कों की हालत ऐसी है कि सड़कों पर वाहन चलाना किसी खतरे से कम नहीं है. बरोटी मढ़ी कमलाह सड़क पिछली सरकार के समय से ही सीआरएफ के तहत निर्माणाधीन है परन्तु अभी तक इस सड़क का काम पूरा नहीं हुआ है.
इस सड़क का ज्यादातर काम अभी तक भी अधूरा ही है. इस सड़क पर वाहन चलने पर ऐसा लगता है कि वाहन सड़क पर न चलाकर किसी नाले या खड्डे में चलायी जा रही हो. यह सड़क संधोल,कमलाह, क्षेत्रों को उपमण्डल मुख्यालय से जोड़ती है बाबजूद इसके इस सड़क का कार्य जिस गति से हो रहा है वह अपने आप में कई प्रश्न खड़े करता है.
इसके साथ ही सनोर फिहड़ बिंगा सड़क भी पिछले कई वर्षों से मरम्मत के बगैर ही है लोग बार-बार इस सड़क पर मरम्मत करवाने की मांग करते रहे है लेकिन अभी तक इस सड़क की मरम्मत नहीं की गयी है. क्षेत्र के सुप्रसिद्ध बाबा कमलाहिया के मन्दिर को जाने वाली सड़क की हालत भी ख़स्ता है. चंबानौंन से कमलाह तक जाने वाली सड़क पर अक्सर वाहन फंसे हुए देखे जा सकते है. इसके साथ ही स्योह संधोल, कांडापतन कौंसल पेहड़, बिंगा मढ़ी, मढ़ी परयाल समौड़, बहरी तनेहड़ स्क्रैनधार, बहरी भरौरी कोट, धर्मपुर बरडाना सड़क सहित दर्जनों सड़कों की हालत दयनीय है.