हमीरपुर. प्रदेश में सबसे पढ़े-लिखे जिले के नाम से मशहूर हमीरपुर में एक फर्जी कपनी ने लोगों को लाखों रूपये का चूना लगाकर फरार हो गयी. बता दें कि कंपनी का ऑफिस हमीरपुर के गांधी चौक में चल रहा था. लालच में आकर लोगों ने लाखों रूपये इस फर्जी कंपनी में लगा दिये थे. कंपनी के फरार होने के बाद लूट का शिकार बने लोगों की शिकायत पर 6 लोगों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.
अलग-अलग धाराओं में दर्ज किये गये इस मामले की शिकायत बड़सर निवासी मनोज कुमार ने की है. शिकायत में आरोप लगाया गया है कि कंपनी के अधिकारियों ने अधिक ब्याज का लालच देकर लाखों रूपये जमा करवा लिये हैं. वहीं अब इस फर्जी कंपनी के कार्यालय में ताला लटका हुआ है. पुलिस ने आरडीपीएल ग्रुप के चीफ मेनेजिंग डायरेक्टर प्रवीण कुमार रोहिला, मुख्य प्रबंधक सुनील दत्त शर्मा, प्रशासनिक विभाग के जितेंदर शर्मा, एरिया मेनेजर अनिल शर्मा व राजेश कुमार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
लोगों का आरोप है कि प्रलोभन देकर इस कंपनी में उनका खाता खुलवाया गया. कंपनी के द्वारा कहा गया था कि जमा पैसों पर अन्य बैंकों से ज्यादा लाभ दिया जायेगा. कंपनी ने लोकल एजेंट भर्ती करके लोगों को गुमराह कर दिया था. 2 सालों में शिकायतकर्ता ने कंपनी में खोले गये खाते में 1,63,200 रुपये जमा किया. जब शिकायतकर्ता दिसंबर 2016 में इस कंपनी के हमीरपुर कार्यालय में गया तो पता चला कि कंपनी ने कार्यालय बंद कर दिया है. शिकायतकर्ता ने जब एजेंट और अधिकारी के घर जाकर पैसे मांगे तो उन्होने पैसे देने से मना कर दिया. हमीरपुर के पुलिस अधीक्षक रमन कुमार मीणा ने इस मामले की पुष्टि की है और कहा कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.