सिरमौर(नाहन). एक कैदी पुलिस हिरासत से फरार हो गया है. घटना नाहन के कालाअम्ब की है. कालाअम्ब में शौच करने के बहाने कैदी ने ड्यूटी पर तैनात 2 पुलिस कर्मियों को धक्का मारकर फरार हो गया है. बता दें कि ऊना के हरोली का रहने वाला कैदी राजीव कौशल को धर्मशाला की अदालत में पेश करने के बाद वापस नाहन लाया जा रहा था.
बताया जा रहा है कि एचआरटीसी की बस कालाअम्ब में एक ढाबे पर खाना खाने के लिये रुकी हुई थी. उसी समय यह घटना घटी है. शौच का बहाना बनाकर कैदी ने पुलिस वाले को गच्चा दे दिया है. पुलिस ने शनिवार देर शाम मामले में आईपीसी की धारा 224 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. उधर एएसपी रोहित मालपानी ने घटना की पुष्टि करते हुये बताया कि कैदी की लगातार तलाश की जा रही है. पड़ोसी राज्य की पुलिस को भी इस बारे में सूचित कर दिया गया है.