धर्मशाला(देहरा). देहरा एवं धर्मशाला में प्रस्तावित केंद्रीय विश्वविद्यालयय भाजपा एवं कांग्रेस की राजनीति का शिकार हुआ है. पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री पर निशाना साधा. वहीं राज्यसभा सांसद विप्लव ठाकुर ने इसके लिये भाजपा की केंद्र सरकार को दोषी ठहराया. पिछले आठ सालों से भाजपा और कांग्रेस, केंद्रीय विश्वविद्यालय को फुटबाल की तरह देहरा एवं धर्मशाला में खेल रहे हैं.
धूमल ने अपने देहरा विधानसभा क्षेत्र के दौरे के दौरान कहा था कि मुख्यमंत्री ने सत्ता में आते ही केंद्र सरकार को पत्र लिखकर जल्द से जल्द केंद्रीय विश्वविद्यालय का निर्माण करवाने की बात कही थी. धूमल ने केंद्रीय विश्वविद्यालय की देरी के लिये सीधे तौर पर मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह को जिम्मेदार ठहराया था. लेकिन अब मुख्यमंत्री जिला काँगड़ा को केंद्रीय विश्वविद्यालय के मुद्दे पर लड़वा रहे हैं.
इस पर टिप्पणी करते हुये राज्यसभा सांसद विप्लव ठाकुर ने कहा कि जब देहरा में केंद्रीय विश्वविद्यालय के निर्माण के लिये सभी औपचारकताएँ पूरी हो चुकी हैं तो केंद्र सरकार शिलान्यास करवाने में क्यों देरी कर रही है. प्रदेश सरकार की तरफ से कोई कमी नहीं है. केवल केंद्र सरकार ही देरी कर रही है, भाजपा हमेशा ही इसके लिये कांग्रेस को दोषी ठहराती आई है लेकिन इसके निर्माण की देरी के लिये भाजपा ही दोषी है.