बिलासपुर. झंडूता में तहसील मुख्यालय से विकास खंड कार्यालय को जाने वाली शहीद अश्वनी कुमार संपर्क सड़क की हालत इतनी दयनीय है कि यहां गाड़ी तो क्या लोगों का पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है. एक ओर सरकार शहीदों के नाम पर बड़ी-बड़ी घोषणाएं कर रही है वहीं ये सड़क उन सब वादों की पोल खोल रही है.
अश्वनी कुमार संपर्क सड़क अब नाले में तब्दील हो गई है. यह सड़क न केवल विकास खंड कार्यालय को जाती है बल्कि झंडूता सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, पुलिस सहायता केंद्र के साथ गांव बड़ी बिल्लौर को भी तहसील कार्यालय से जोड़ती है. स्थानीय लोगों द्वारा बार-बार लोक निर्माण विभाग से शिकायत करने पर उन्हे एक ही जवाब मिलता है कि यह सड़क उनके अधीन नहीं है.
इसी सड़क के माध्यम से स्वास्थ्य केंद्र में मरीजो को ले जाया जाता है. सड़क की दयनीय हालत से स्थानीय जनता को भारी परेशानियों को सामना करना पड़ रहा है. इस बारे में एसडीएम नवीन शर्मा से बात की गई तो उन्होने कहा कि जल्दी ही इस सड़क की मरम्मत का बजट बनाया जाएगा और इसे ठीक कर दिया जाएगा.