बिलासपुर (घुमारवीं). धर्मशाला शिमला टू लाइन सड़क निर्माण के विस्तारीकरण में सड़कों के दोनों ओर खड़े वाहन परेशानी का सबब बन रहे हैं. जिससे ना केवल सड़क के विस्तारीकरण में कर्मचारियों और मजदूरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इसके साथ ही पेड़ काटने में भी उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
चिन्हित स्थल ही वाहन खड़ा करें
सरकारी ठेकेदार राजेंद्र चंदेल ने बताया कि उन्होंने इस बारे प्रशासन को भी अवगत करवा दिया गया है फिर भी अब तक तक इस ओर कोई कर्रवाई नहीं हुई. जिसके चलते उन्हें पेड़ काटने में यह सड़क के विस्तारीकरण में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने लोगों से भी आग्रह किया कि वह चिन्हित स्थल पर ही अपने वाहन खड़ा करें. यदि वाहन सड़क के किनारे खड़ा किया है तो उस पर अपना मोबाइल नंबर भी जरूर अंकित रखें ताकि वाहन मालिक को सूचित किया जा आ सके.
वाहन सुरक्षित स्थान पर लगाए
उधर डीएसपी घुमारवीं राजेश कुमार ने भी वाहन चालकों से आग्रह किया कि वह अपने वाहन सुरक्षित स्थान पर ही लगाए ताकि पेड़ों की कटाई के समय वाहन को कोई नुकसान ना पहुंचे तथा उनके वाहन सुरक्षित रहे व काम में भी बाधा उत्पन्न ना करें.