बिलासपुर. एक महीने पहले लोक निर्माण विभाग द्वारा 22 लाख रूपये की लागत से तैयार की गई बरठी बाज़ार की सड़क एक माह में ही उखड़ गई है. बता दें कि स्थानीय लोगों व व्यापारियों द्वारा बार-बार मांग किये जाने पर लोनिवि द्वारा इस सड़क को 22 लाख रूपये की लागत से 1.5 किलोमीटर तक मरम्मत करवाई गई. लेकिन एक महीने बाद ही सड़क में एक बार फिर बड़े बड़े गड्ढे बन गए हैं. बारिश होने पर इन गड्ढों में जमा हो जाता है. जिसके चलते पैदल चलने वाले यात्रियों एवं स्थानीय दुकानदारों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
जब इसके बारे में स्थानीय लोगों ने विभाग को बताया तो गड्ढों को घटिया सामग्री व मिट्टी से भरा जाने लगा. जिसके चलते पंचायत के उप प्रधान राकेश मेहता एवं बाज़ार के स्थानीय लोगों ने इसका विरोध करते हुए ठेकेदार द्वारा किये जा रहे इस कार्य को रुकवा दिया गया.
स्थानीय दुकानदारों ने कहा कि जब यह कार्य किया गया तब विभाग द्वारा सामग्री की उचित जांच नहीं की गई. जिसके चलते एक माह के भीतर ही सड़क उखड़ गई. इससे यही स्पष्ट होता है कि ठेकेदार के साथ विभाग की भी मिलीभगत है. यदि विभाग द्वारा सड़क की मरम्मत दोबारा नहीं की गई तो वह स्थानीय लोगों के साथ मिलकर इसकी शिकायत उपायुक्त बिलासपुर एवं मुख्यमंत्री से करेंगे.
उन्होंने विभाग से मांग किया है कि जल्द से जल्द इस रोड की दोबारा मरम्मत की जाए. जिसमें विभाग ठेकेदार द्वारा प्रयोग में लाई जा रही सामग्री की गहनता से जांच करे. इस बारे में लोनिवि के एसडीओ अमर सिंह भाटिया ने बताया कि ठेकेदार को सड़क की मरम्मत करने के निर्देश दे दिए गए हैं. जल्द ही सड़क की मरम्मत कर दी जाएगी.