अजमेर : शास्त्री नगर स्थित महुआ बीड वनक्षेत्र लोहागल रोड पर नगर वन उद्यान का शिलान्यास किया गया. इस कार्यक्रम पर राज्य के वन एवं प्रसारण मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे और वन उद्यान का शिलान्यास रखा. इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि शहरों के आस -पास हरियाली को बरक़रार रखना मुख्यमंत्री का उद्देश्य है, जिससे शहर के लोगों को ताज़ी हवा मिल सकेगी. उन्होंने कहा कि इस वन उद्यान को एक साल में पूरा कर लिया जायेगा और इसे शहर की जनता के लिए खोल दिया जायेगा.
नगर उद्यान के खुलने से लोगों यहाँ आकर शुद्ध हवा के साथ -साथ, योगाभ्यास, और पैदल भ्रमण भी कर सकते हैं. 75 हेक्टेयर में फैला यह उद्यान राज्य का दूसरा उद्यान होगा. जिससे लोगों को काफी लाभ मिलेगा.
समारोह की अध्यक्षता करते हुए शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी ने कहा कि शहर को नगर वन उद्यान के रूप में नई सौगात मिली है. अरावली की पहाड़ियों के बीच बसे अजमेर शहर में बनने वाला ये उद्यान विशेष महत्व रखता है. विशिष्ठ अतिथि नगर निगम मेयर धर्मेंद्र गहलोत ने कहा कि निगम द्वारा अभियान चलाकर यहां वृक्षारोपण करवाया जाएगा.