रांची. झारखंड विधानसभा का तीसरा दिन भी हंगामेदार रहा. हंगामे के बीच शुक्रवार को 1738 करोड़ का अनुपुरक बजट पेश किया गया. हालांकि विपक्ष के विधायक मुख्य सचिव राजबाला वर्मा व डीजीपी डीके पांडेय को पद से हटाने के लिये अड़े रहे. विपक्ष के विधायकों ने इस मामले में सदन में हंगामा मचाया.
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि सारे सवालों के जवाब मिलेंगे. हंगामे के बीच सदन को लंच तक के लिये स्थगित कर दिया गया है.