सोलन. शहर में उपजी पानी की विकराल समस्या पर भाजयुमो ने कांग्रेस को घेरने की योजना बनाई. माल रोड पर पानी की छबील लगा कर शहर वासियों का ध्यान अपने ओर आकर्षित करना चाहा. साथ में यह संदेश भी दिया कि कांग्रेस सत्ता में होते हुए भी सोलन की जनता के बारे में नहीं सोच रही है और वह विपक्ष में होते हुए भी जनता की प्यास को लेकर चिंतित है. लेकिन इसी बीच भाजयुमो जिला अध्यक्ष और कार्यकर्ताओं के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया और शहर के बीचो बीच जमकर तू-तू, मैं-मैं हुई.
इसके अलावा सोलन में पानी वितरण कार्यक्रम के दौरान भाजयुमो जिला अध्यक्ष भरत साहनी ने कहा कि पानी की समस्या पर स्थानीय विधायक खामोश है. वह केवल खाली पड़े पानी के टैंको का निरिक्षण कर रहे है, लेकिन पानी की व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए कोई कदम नहीं उठाया जा रहा.
उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर 11 सितंबर तक पानी की व्यवस्था नहीं की गयी तो भाजपा सोलन में उग्र प्रदर्शन करेगी. उन्होंने समाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री पर जुबानी हमला करते हुए कहा कि वह रेस्ट हाउस में मीठी नींद लेने के सिवाय कोई कार्य नहीं कर रहे है. जिसकी वजह से सोलन में पानी की समस्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है.