ऊना(चिंतपूर्णी). अम्ब में सुचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार की क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय की हमीरपुर व चम्बा इकाई ने मिलकर वीरवार को ‘स्वच्छता ही सेवा है’ के नाम से 2 दिनों के प्रचार अभियान चलाया. जिसके पहले दिन गांव चक्क सराय में एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया.
शिविर की अध्यक्षता अम्ब के बाल विकास परियोजना अधिकारी सतनाम सिंह ने की. इस मौके पर स्वास्थ्य शिक्षक पतासु राम ने शिविर में आये लोगों को ‘स्वच्छता ही सेवा’ के बारे में बताया. उन्होंने स्वच्छता के बारे में विस्तार से जानकारी दी.
शिविर में आये महिलाओं में स्वच्छता पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता भी करवाई गयी. जिसमे प्रथम स्थान रमा रानी, दुसरा स्थान पूनम शर्मा और तीसरे स्थान पर मुस्कान ठाकुर रहीं. इस मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सतनाम सिंह ने लोगों को स्वच्छता अपनाने के लिये जागरूक किया. इस अवसर पर पंचायत प्रधान गुरदेव सिंह, महंत अमृत राम, विभाग की ओर से हमीरपुर के प्रभारी सुरजीत सिंह, चंबा के प्रभारी दीपक कुमार मोजूद थे.