सोलन(अर्की). ग्राम पंचायत दाड़लाघाट में एक बड़े सीमेंट प्लांट से उठने वाला धुआं बड़ी समस्या का कारण बनता जा रहा है. ग्राम पंचायत दाड़लाघाट व इसके साथ लगती पंचायतों मे प्रदूषण एक बड़ी समस्या बनता जा रहा है.
एक तरफ स्वच्छता अभियान से लेकर जल अभियान चलाया जा रहा है. दूसरी ओर अम्बुजा सीमेंट प्लांट दाड़लाघाट पंचायत तथा आसपास की पंचायतों को यह कंपनी प्रदूषण का शिकार बना रही है.
सेहत पर पड़ रहा असर
ग्राम पंचायत दाड़लाघाट में एक बड़े उद्योग होने के कारण अम्बुजा सीमेंट के उद्योग से होने वाले प्रदूषण से आसपास की भूमि तो बंजर हो रही है,साथ में लोगों पशुओं की सेहत पर भी भारी असर पड़ रहा है. यहां पर फैक्ट्री में सीमेंट में उपयोग होने वाली विस्फोटक सामग्री से लेकर चिमनी से निकलने वाला धुआं भी प्रदूषण उगलता है.
लोगों का क्या है कहना
स्थानीय लोगो ने बताया कि इस प्रदूषण के चलते लोगों कों टीवी, श्वास, दमा, कैंसर जैसी बीमारियों से ग्रस्त हो रहे हैं. सिर्फ इंसान ही नहीं बल्कि पशु भी अनेक बीमारियों से ग्रस्त हो रहें है.
इसके साथ लोगो ने यह भी बताया कि सीमेंट फैक्ट्री प्रबंधन की ओर से सुबह-सुबह धुंआ का जोर ज्यादा रहता है और प्रदूषण की जांच कराने में लापरवाही बरती जा रही है. लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि इस बारे जल्द से जल्द कोई कार्रवाई की जाए. जिससे लोगो को परेशानी का सामना नही करना पड़े.