मंडी. मंडी से पहली बार मुख्यमंत्री बने जयराम ठाकुर पर बनाया गाना इन दिनों यू टयूब पर धूम मचा रहा है. जयराम ठाकुर हिमाचल में एकमात्र ऐसे नेता हैं. जिनके चुनाव प्रचार के दौरान बने गाने उनके विधानसभा क्षेत्र के घर-घर में लोकगीतों की तरह मशहूर हुए.
मंडी के नाटी किंग नरेंद्र ठाकुर द्वारा जयराम ठाकुर की शान में बनाई गई नाटियों का आलम तो यह था कि मंच से इनके बजते हैं. पंडाल में मौजूद हजारों लोग महिला, पुरूष बच्चे और जवान सब नरेंद्र ठाकुर की नाटियों पर झूम उठते थे. यही नहीं इन नाटियों के बीच जयराम ठाकुर को कंधों पर उठाकर भीड़ नाच उठती थी.
मुख्यमंत्री बनने पर भी बना गाना
अब जयराम ठाकुर मुख्यमंत्री बन गए हैं. उनके शपथ ग्रहण करने के बाद मंडी की म्यूजिक अकादमी ऑफ आर्ट की ओर से एक गाना तैयार किया गया. म्यूजिक अकादमी आफ आर्ट के संचालक दीपक मट्टू ने बताया कि उन्होंने मंडी से पहली बार मुख्यमंत्री बनें जयराम ठाकुर पर पहाड़ी बोली गाना तैयार किया है. इस गाने के बाले हैं-राम आया जयराम आया सीएम बणीके जयराम आया जयराम आया आसांरे हिमाचला राम राज लाया.
जयराम के मुख्यमंत्री बनने की खुशी में अकादमी ऑफ आर्टस के गायक दीपक मट्टू का कहना है कि जैसे ही जय राम ठाकुर को मुख्यमंत्री बनाए जाने की घोषणा हुई तो सारा हिमचल खास कर मंडी जिला के लोग खुशी से झूम उठे थे. ऐसे में मेरे मन मे भी विचार आया की कुछ एेसा करूं जिसे सभी लोग पंसद करें. तो फिर क्या था एक गाना लिखा और गाकर यू टयूब पर डाल दिया.
अभी इस गाने को यू टयूब पर डाले चार ही दिन हुए हैं और इसको लाइक करने वालों की संख्या हजारों में पहुंच गई है. चार दिनों में ही 21 हजार से अधिक पहुंची दर्शकों की संख्या हो गई है. गायक दीपक मट्टू का कहना है कि चार दिन में गाना इतना लोकप्रिय हो जाएगा सोचा नहीं था.
उनका कहना है कि अब वह दिन दूर नहीं है जब इस गाने के दर्शकों की संख्या लाखों का आंकड़ा पार कर जाएगी. जितनी तेजी से इस गाने को पसंद किया जा रहा है. इससे अधिक तेजी से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की लोकप्रियता भी बढ़ रही है.