नई दिल्ली. कुछ दिनों पहले भाजपा के विधायक संगीत सोम ने आगरा में बने ताजमहल पर एक विवादास्पद बयान दिया था. उन्होने ताजमहल को ‘भारतीय संस्कृति पर कलंक’ बताते हुए कहा कि ताजमहल का निर्माण ‘गद्दारों’ ने किया था. वहीं यह बयान उनके लिये कई मुसीबतें खड़ी कर सकता है.
सोम के इस विवादास्पद बयान पर पलटवार करते हुये एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने पत्रकारों से बात करते हुये कहा ,”अगर वह जो कह रहे हैं वह सही है तो प्रधानमंत्री फिर क्यों लालकिले जाकर झंडा फहराते हैं क्योंकि लाल किला भी गद्दारों ने बनाया था.’
ओवैसी ने विदेश से विशेष रूप में ताजमहल घूमने आ रहे पर्यटकों को ताजमहल नहीं दिखाने के लिये सरकार को चुनौती दी है. साथ ही यूनेस्को से ताजमहल को धरोहर की सूची से बाहर निकालने के लिये भी कहा.
ओवैसी ने आगे कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जो कि विदेश से आये मेहमानों से हैदराबाद हाऊस में मिलने जाते हैं, वहां जाना भी बंद करें क्योंकि इसे भी गद्दारों ने ही बनाया है.