मंडी. बग्लामुखी मंदिर की जाग शुक्रवार की रात 12 बजे से शुरू हुई. हर साल की भांंति इस साल भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर में माता का आशीर्वाद लेने पहुंचे. भक्तों ने मंदिर में रात भर भजन कीर्तन गाकर माता की महिमा का गुणगान किया. इसके साथ ही मंदिर में लगे भंडारे में प्रसाद भी बांटा गया. बग्लामुखी का यह मंदिर सदर विधानसभा क्षेत्र के सेहली गांव में स्थित है.
जाग के दौरान मंदिर के पुजारी अमरजीत शर्मा ने भविष्यवाणी करते हुए कहा कि आने वाला समय प्राकृतिक आपदाओं से भरा रहेगा, दुर्घटनाएं अधिक होंगी और फसलों का भी नुकसान हो सकता है.
माना जाता है कि जाग के दौरान माता के पुजारी में दैवीय शक्ति प्रवेश करती है. इस दौरान वे भविष्यवाणी करते हैं. भक्तों का मानना है कि माता उनकी सभी मनोकामनाओं को पूरा करती हैं.