कुल्लू. देव भूमि कुल्लू के साथ लगते क्षेत्र स्नोर वैली में बेटी के जन्म होने पर जश्र मनाया जाता है. यह परंपरा सत्यमेव ग्राम संगठन नगवाईं ने गांव-गांव में जाकर शुरू की है. संगठन ने बेटियों को सुरक्षित रखने पर इस तरह का बीड़ा उठा कर गांव-गांव में जाकर जश्र मनाने पर जोर दिया है.
इस कार्य में गांव की महिलाओं ने अपनी भागीदारी बखूवी निभाई है. इसी कड़ी में गांव गहि के प्रकाश चंद और अनिता के घर में बेटी के जन्म पर इस तरह का जश्र मनाया गया. जैसे ही सत्यमेव ग्राम संगठन को इसका पता चला कि उनके घर बेटी पैदा हुई है तो संगठन की महिलाएं वहां पहुंची.
इस अवसर पर बेटी के माता-पिता को बेटी होने पर बधाई दी और बेटी का महत्व बताया. सत्यमेव ग्राम संगठन की प्रधान सुनीता ठाकुर ने बताया कि बेटी से बड़ा कोई धन नहीं है. जिस घर में बेटी है वो घर इस संसार का सबसे धनी परिवार है. उन्होंने कहा कि बेटियों की सुरक्षा के लिए हमें कड़े कदम उठाने होंगे.
देहज प्रथा और बलात्कार जैसे जुर्म के लिए सरकार को कड़े कदम उठाने होंगे जिससे हमारी बेटियां सुरक्षित हो रह सके. बेटी की सुरक्षा के लिए संगठन हर संभव प्रयास किए जाएंगे। स्नोर वैली की इन महिलाओं के इस कार्य की हर तरफ सराहना हो रही है.