मंडी. मंडी में बीते बुधवार शाम को शहर वासियों ने शहर में कैंडल मार्च निकालकर कारगिल शहीदों को श्रद्धांजलि दी. कारगिल पार्क में मोमबतियां जलाकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की. शहर वासियों ने बड़ी संख्या में एकत्रित होकर इस कार्यक्रम में भाग लिया. बता दें कि कारगिल युद्ध के दौरान मंडी जिला के 12 रणबांकुरों ने अपने प्राणों की आहुति दी थी.
उन्हीं की याद में शहर के बीचों बीच कारगिल पार्क का निर्माण करवाया गया है. कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य पर इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. नवोत्थान सेवा धाम के अध्यक्ष नरेंद्र गुलेरिया ने बताया कि शहीदों ने सरहदों की रक्षा करते हुए जो कुर्बानी दी है उसे कभी नहीं भुलाया जा सकता. शहीदों के परिजन भी पूरे मान-सम्मान के अधिकारी हैं.
वहीं, नवोत्थान सेवा धाम ने मंडी में प्रस्तावित शहीद स्मारक के निर्माण में हो रही देरी पर भी चिंता जताई और सरकार व प्रशासन से इस कार्य को जल्द शुरू करने की मांग उठाई.