बड़सर (हमीरपुर). जौड़ेअंब पंचायत के सासण गांव में 80 फुट गहरे नाले में एक बैल गिर गया. ग्रामीणों को बैल के गिरने की सूचना तीन दिन बाद मिली.
जौड़ेअंब पंचायत के प्रधान पवन कुमार ने बताया कि बैल को रोपा, राजपूतां, समहेड़ा, छतोली, सासण गांव के लोगों पवन कुमार, हुकम चंद, रमेश चंद, जीवन, राकेश, राजेश, शिव राम, विजय कुमार, सुनील कुमर, विपिन कुमार, अर्जुनसह, अशोक कुमार वांकू राम तथा अन्य लोगों ने बैल को रस्सों की सहायता से नाले से बाहर निकाला. बैल दो दिन से नाले के पानी में गिरा था.