मंडी(धर्मपुर). हिमाचल ग्रामीण बैंक के सौजन्य से सकरैंनधार गांव में एक कार्याशाला का आयोजन किया गया. इस कार्यशाला में धर्मपुर शाखा प्रबंधक अशोक भारद्वाज ने लोगों को डिजिटल लेन-देन के महत्व को बतलाते दिखे.
डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, प्रीपेड कार्ड पर प्रबंधक ने ग्रामीणों को जागरूक किया. उन्होने कहा कि वर्तमान समय में डिजिटल भुगतान से आप बैंक में न जाकर भी लेनदेन कर सकते हैं. लोगों को ज्यादा से ज्यादा एटीएम ,नेटबैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, पेटीएम, यूपीआई आदि तरीकों से लेनदेन के बारे में जागरूक किया.
धर्मपुर शाखा प्रबंधक ने बताया कि सहकारी बैंक लोगों के घरों के पास बैंक की सुविधा देने के लिये प्रयास करती रहेगी. इसके साथ ही लोगों को बैंक की अन्य जमा योजनाओं और ऋण योजनाओं के बारे में भी लोगों को जागरूक किया गया. शाखा प्रबंधक अशोक भारद्वाज ने लोगों को बैंक के मोबाइल एप के बारे में भी जानकारी दी. इस कार्यक्रम में स्वयं सहायता समूहों की 50 महिलाओं ने भी भाग लिया था.