बिलासपुर (झंडूता विधानसभा). लोकसभा सांसद अनुराग ठाकुर ने झंडूता विधानसभा क्षेत्र के कलोल में हिमाचल ग्रामीण बैंक की शाखा का उद्घाटन किया. उद्घाटन समारोह में अनुराग ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों को बैंक सुविधा उपलब्ध कराने के लिए कारगर कदम उठाए जा रहे हैं. इसके मद्देनजर जगह-जगह बैंकों की शाखाएं खोली जा रही हैं. इसका उद्देश्य यह है कि गांवों के लोगों को बैंकिंग सेवाओं के लिए दूर न जाना पड़े.
पूरा देश चहुंमुखी विकास की राह पर
यहां पर उन्होंने कई उपभोक्ताओं को एटीएम कार्ड भी वितरित किए. साथ ही कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल एवं गतिशील नेतृत्व में पूरा देश चहुंमुखी विकास की राह पर आगे बढ़ रहा है. केंद्र सरकार ने हिमाचल के लिए दर्जनों एनएच और फोरलेन मंजूर किए हैं. झंडूता विधानसभा क्षेत्र में तलाई-थाना, बड़सर-तलाई-बरठीं-भगेड़ तथा भड़ोलीकलां-झंडूता-पनौल एनएच मंजूर किए गए हैं. बबखाल-थापना एनएच के बीच गोविंद सागर पर बबखाल पुल का निर्माण भी होगा, जिससे झंडूता और नैना देवी क्षेत्र सीधे आपस में जुड़ जाएंगे. उन्होंने आरोप लगाया कि बेहद महत्वपूर्ण होने के बावजूद प्रदेश सरकार इसकी डीपीआर तैयार नहीं कर रही है. भाजपा के सत्ता में आने पर इसपर काम शुरू किया जाएगा.
इससे पहले जनसभा को झंडूता के विधायक रिखीराम कौंडल ने संबोधित किया. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के भेदभावपूर्ण रवैये की वजह से झंडूता विधानसभा क्षेत्र न केवल विकास की दृष्टि से पिछड़ गया है, बल्कि लोगों की बिजली, पानी व सड़क जैसी समस्याओं का समाधान भी नहीं हो रहा है. ग्रामीण बैंक के अध्यक्ष सतीश चावला ने बैंक की योजनाओं के बारे में जानकारी दी. मरोतन में भी बैंक की शाखा खोलने की योजना है. पंचायत का प्रस्ताव मिलने के डेढ़ माह के भीतर इसे शुरू कर दिया जाएगा.