कांगड़ा (इंदौरा). घायल तेंदुए की दर्दनाक दहाड़ों से पूरा गांव दहशत में है. मामला इंदौरा की इंदपुर पंचायत के जलाकड़ी मोहल्ला गांव का है. यहां जंगल में अवैध शिकार के लिए लगाए गए फंदे में एक तेंदुआ फंस गया, जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गया. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक तेंदुए की टांग फंदे में फंसी जिससे उसकी वो जख्मी हो गया है. तेंदुए की दहाड़ें सुनकर जब हिम्मत जुटाकर लोग वहां पहुंचे तो उसे घायल अवस्था में देखा.
तेंदुए की सूचना वन विभाग को दी
घायल तेंदुए को देखने के लिए अब बड़ी तादाद में लोग वहां मौजूद हैं. अभी तक ये पता नहीं चल पाया है कि तेंदुआ कब से फंसा है, मगर अनुमान लगाया जा रहा कि वो करीब दो दिनों से यहां फंसा है. लोगों ने घायल तेंदुए की सूचना वन विभाग को दे दी है. वन विभाग के कर्मचारी तेंदुए को बेहोश करके उसे वहां से ले जाएंगे.