रांची. डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी के मामले में मंगलवार को लालू प्रसाद यादव सीबीआई की विशेष अदालत पहुंचे. हालांकि गवाह के नहीं पहुंच पाने की वजह से सुनवाई नहीं हो पाई. अदालत ने लगातार गवाह के नहीं पहुंचने के पर सीबीआई को फटकार लगाई है. लालू प्रसाद यादव अब कल फिर कोर्ट में पेश होंगे.
इस मामले में दो गवाह हैं. सोमवार को भी गवाह के नहीं पहुंचने की वजह से सुनवाई नहीं हो पाई थी. सीबीआई ने कहा कि दोनों गवाह रांची से बाहर हैं इसलिये वे नहीं पहुंच पा रहे हैं. कोर्ट ने सीबीआई से पूछा कि इस मामले में 148 लोगों पर चार्जशीट है, ऐसे में सिर्फ 10 लोग ही जेल में क्यों हैं. जज ने कहा कि कोर्ट नहीं आने वाले के खिलाफ वारंट जारी किया जा सकता है.
मालूम हो कि चारा घोटाले की प्रतिदिन सुनवाई हो रही है.