ऊना. ऊना के एक शराब कारोबारी पर महिला से मारपीट करने और महिला के जेवरात छीनने के आरोप लगाये हैं. पीड़ित महिला ने मामले की शिकायत सदर थाना ऊना में की है. जिसपर पुलिस ने मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. वहीं शराब कारोबारी ने आरोपों को नकारते हुए महिला के परिवार पर अवैध शराब बेचने का आरोप लगाया है.
ऊना के पुराने बस अड्डा के समीप रहने वाली एक महिला ने शराब ठेकेदार और उसके करिंदों पर घर में घुसकर मारपीट करने और महिला की सोने की चेन व बालियां छीनने के आरोप लगाते हुए पुलिस को शिकायत सौंपी है. महिला की शिकायत पर हुए पुलिस ने पीड़ित महिला का मेडिकल मुआयना करवाने के बाद मामला दर्ज कर लिया है. पीड़ित महिला ने बताया कि शराब कारोबारी अपने करिंदों के साथ उसके घर में घुसा और मारपीट शुरू कर दी. महिला ने कहा कि मारपीट के साथ ही आरोपी उसकी सोने की चेन और कानों की बालियां भी छीन ले गए.
वहीं, शराब कारोबारी ने महिला के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए महिला के घर में अवैध शराब का धंधा चलने के आरोप लगाए है. आरोपी शराब कारोबारी ने कहा कि वह सिर्फ इस धंधे को बंद करने की बात करने ही उनके घर गए थे.
डीएसपी ऊना कुलविंदर सिंह ने कहा कि पुलिस को पुराना बस अड्डा के पास लगाई-झगड़े की सूचना मिली थी. जिसपर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है.