कांगड़ा(नूरपुर). नशे के कारोबार को खत्म करने में मंगलवार को पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. नूरपुर के थाना प्रभारी संदीप शर्मा और उनकी टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर नूरपुर के वार्ड नं 2 के एक घर में छापा मारा गया. जहां पता चला कि ऩशे का कारोबार करने वाली महिला अपने ड्रेसिंग टेबल में चरस छुपा कर रखती थी. महिला के घर से 400 ग्राम चरस बरामद किया गया है. इसके साथ ही महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है.
थाना प्रभारी संदीप शर्मा ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने सूचना दी कि नूरपुर के वार्ड नं 2 की अंजू वर्मा जिसके पति की मृत्यु हो गई है, पिछले काफी समय से नशे के कारोबार में लगी हुई थी. पुलिस ने अंजु के घर दबिश डाली. तलाशी लेने पर पता चला कि घर के ड्रेसिंग टेबल के अंदर एक छेद बनाया हुआ था, जिसमे अंजू ने 400 ग्राम चरस छुपा रखा था. पुलिस ने चरस बरामद कर महिला को गिरफ्तार कर लिया है. अंजू से तलाशी लेने पर उससे नगद 11000 रुपये भी बरामद किये हैं.
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. महिला को बुधवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा. संदीप शर्मा ने कहा नशे का सामान बेचने वालों और करने वालों को किसी भी कीमत पर बक्शा नही जायेगा. उन्होंने ये भी कहा कि, नशे के खिलाफ़ पुलिस का ये अभियान आगे भी जारी रहेगा.