सोलन. रेल की पटरी से दूर रहने की हिदायत दी जाती है लेकिन लोग इसे नजरअंदाज कर देते हैं. लोग जान जोखिम में डालकर पटरियों पर चलते हैं जिससे कई बार दर्दनाक हादसे हो जाते हैं. ऐसा ही एक मामला देर शाम सोलन में उस समय पेश आया जब एक व्यक्ति रेल की पटरी से होते हुए अपने घर जा रहा था. शिमला से कालका को जाने वाली एक रेलगाड़ी से टकरा कर एक युवक दुर्घटना का शिकार हो गया.
रेल चालक ने जैसे-तैसे रेलगाड़ी को रोक दिया नहीं तो इस दुर्घटना में युवक की जान भी जा सकती थी. हादसे के बाद लोगों ने घायल को उठाकर सड़क तक पहुंचाया. इसी बीच 108 नंबर पर फोन करके एम्बुलेंस को सूचित किया लेकिन समय पर एम्बुलेंस के नहीं पहुंचने के कारण पुलिस की मदद से घायल को जीप में डालकर क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया गया.
घायल ने अपना नाम पवन बताया है. बुरी तरह चोटिल होने के कारण वह ज्यादा बताने की हालत में नहीं था.
घायल को अस्पताल पहुंचाने लाने वाले युवक राहुल ने बताया कि वह अपने काम से छुट्टी करके रेल की पटरियों पर चलते हुए घर जा रहा था. उसी समय ट्रेन के आने से ये हादसा हो गया. हादसे के तुरंत बाद ही एक अन्य व्यक्ति को रेल की पटरी के बीचों बीच अपनी मस्ती में गुजरते देखा गया.