बिलासपुर(घुमारवीं). शहर के बीचो बीच स्थित पंजाब नेशनल बैंक में चोरों ने बीती रात सेंध लगाकर चोरी का प्रयास किया और वहां रखी मशीन को भी काफी नुकसान पहुंचाया. रविवार रात चोरों ने घटना को अंजाम दिया. चोरों ने वहां रखी कुछ नकदी पर भी हाथ साफ किया और बैंक के अंदर खिड़की का शीशा तोड़ कर प्रवेश किया.
चौकीदार ने दी सूचना
पंजाब नेशनल बैंक के शाखा प्रबंधक विवेक कुमार ने बताया कि उन्हें इस घटना की सूचना वहां तैनात चौकीदार ने दी. वह घटना स्थल पर पहुंचे तथा उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचित किया. विवेक कुमार ने बताया कि चोरों ने कमरे का शीशा तोड़कर भीतर प्रवेश किया तथा वहां पैसे जमा करवाने वाली मशीन की तोड़फोड़ की और स्ट्रांग रूम को भी नुकसान पहुंचाया. उन्होंने बताया कि वहां बैंक के भीतर रखें कुछ नकदी पर भी चोरों ने हाथ साफ किया है.
सीसीटीवी में कैद चोरों की तस्वीर
थाना डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि चोरों की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है तथा पुलिस जगह-जगह उन्हें पकड़ने के लिए दबिश दे रही है.